
तस्वीर ईटीवी ने कैद की है। यह तस्वीर जगदलपुर के चित्रकोट विधानसभा के मडवा गांव की है। पदयात्रा पर निकले कांग्रेस विधायक दीपक बैज जब चित्रकोट पहुंचे तो उन्होंने झरिया यानी नाले का पानी पीकर अपनी प्यास बुझाई। चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को जानने पदयात्रा कर रहे हैं। उनकी पदयात्रा अपने आखिरी और दूसरे चरण में है। इसके तहत विधायक नदी, पहाड़, उबड़-खबाड़ पथरीली रास्तों को पार कर लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं। साथ ही समस्याओं का हल निकालने की भी कोशिश कर रहे हैं।
विधायक दीपक बैज जब इस गांव में पहुंचे तो गांवों वालों ने अपनी समस्या बतायी। इसके बाद विधायक उस जगह पर पहुंच गए जहां नाले के पानी के जरिए ग्रामीण निस्तारी करते हैं। बस फिर क्या था विधायक जी ने भी झरिया के पानी का स्वाद चखा। झरिया का पानी पीने का बाद ग्रामीणों को जल्द ही इस समस्या से निजात दिलाने का आश्वसन देकर विधायक जी अगले पड़ाव की ओर चल दिए।