भोपाल। सरकारी टेलीकाम कंपनी बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं को 24 घंटे फ्री कालिंग की नई सुविधा देगा। इसके तहत कोई भी उपभोक्ता 98 रुपए अतिरिक्त देकर देश एवं 48 रुपए देकर प्रदेश भर में फ्री बात कर सकेगा।
इसके लिए उपभोक्ता के पास बीएसएनएल का 700 रुपए का या उससे अधिक का ब्राडबैंड कॉम्बो कनेक्शन होना चाहिए। यह योजना भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर एसएसए में प्रारंभ की गई है।
योजना का दुरुपयोग न हो इसके लिए बीएसएनएल ने एक माह में 300 से कम टेलीफोन नंबरों पर अनलिमिटेड बात करने की सुविधा दी है। इसे रिटेल यूज कहते हैं। इस ब्रॉडबैंड प्लान में पंजीयन के लिए बीएसएनएल उपभोक्ता सेवा केंद्र अथवा बीएसएनएल के टोल फ्री नंबर 18003451500 पर जानकारी देने की व्यवस्था की गई है।