ललित मुदगल/शिवपुरी। मप्र के नागरिकों को एक फोन पर मदद मुहैया कराने के लिए सीएम हेल्पलाइन की शुरूआत की गई है। शिवपुरी में सीएम हेल्पलाइन एक प्रेमी युगल के लिए मंगलकारी साबित हुई। यहां सीएम हेल्पलाइन के कारण 4 साल से अटकी एक लवमैरिज सानंद सम्पन्न हो सकी।
जानकारी के अनुसार राजकुमारी मौर्य निवासी कमलागंज उम्र 23 वर्ष की सगाई 4 वर्ष पूर्व ठकुरपुरा में निवासरत गौतम जाटव के साथ तय हुई। सगाई के बाद से ही दोनो फोन पर बातचीत करने लगे। स्वभाविक था कि दोनों के बीच प्रेम पनप गया। कुछ दिनों बाद राजकुमारी के परिजन शादी से इंकार करने लगे। पर दोनो प्यार में पागल थे और दोनो ने साथ जीने मरने की कसमें भी खा ली थी। इस पर राजकुमारी ने अपने घर वालों के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर दी और मदद की मांग की।
सीएम हेल्पलाईन ने उक्त शिकायत को सिटी कोतवाली भेज दिया। जिसपर पुलिस ने दोनों के परिजनों को कोतवाली बुलाकर समझाया। पुलिस का दखल आते ही दोनों परिवार 4 साल से अटकी शादी के लिए तैयार हो गए। गायत्री मंदिर विधिविधान के साथ दोनों का विवाह आज सम्पन्न हुआ।