मोदी के हाथ जोड़े फिर भी नहीं बना काम, CM कैंडिडेट नहीं है पारसेकर

गोवा। विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए बगैर भाजपा ने आज 29 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की जिनमें 17 निवर्तमान विधायक हैं। केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बुधवार शाम हुई बैठक के बाद पार्टी द्वारा आज यहां जारी सूची में पारसेकर का नाम बतौर विधानसभा प्रत्याशी शामिल है। उन्होंने भरी सभा में मोदी के सामने हाथ जोड़े लेकिन फिर भी काम नहीं बन पाया। अब वो गोवा में सीएम कैंडिडेट नहीं है। बस एक विधायक पद के प्रत्याशी हैं। 

बता दें कि गत नवम्बर 2016 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ग्रीनफील्‍ड एयरपोर्ट समेत कई विकास प्रोजेक्‍ट्स का शिलान्‍यास करने गोवा पहुंचे थे। कार्यक्रम में पीएम के स्‍वागत के बाद जब वह अपनी कुर्सी पर बैठने के लिए आगे बढ़े तो गोवा सीएम ने उन्‍हें नमस्‍कार करते हुए बगल वाली कुर्सी पकड़ ली। पीएम ने पीने के लिए पानी मांगा तो पारसेकर ने खुद हाथ बढ़ाया। इसके बाद पीएम गिलास से पानी पीते रहे और पारसेकर हाथ जोड़े उनके पास वाली कुर्सी पर बैठे रहे। 

विधानसभा में उपाध्यक्ष और निवर्तमान विधायक विष्णु सूर्य वाघ को इस बार स्वास्थ्य कारणों से उम्मीदवार नहीं बनाया गया है। पिछले वर्ष उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। उनकी जगह रामराव सूर्य वाघ को उम्मीदवार बनाया गया है।

रक्षा मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर राज्य में पार्टी के मुख्य चुनाव प्रचारक होंगे। पर्रिकर के करीबी पारसेकर तब मुख्यमंत्री बने थे जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पर्रिकर को अपनी कैबिनेट में रक्षा मंत्री के तौर पर शामिल कर लिया था। 

बहरहाल राज्य के मामलों में पर्रिकर का अब भी दखल रहता है। सूची को जारी करते हुए सीईसी सचिव जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी ने सभी समुदायों को प्रतिनिधित्व दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रही है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 18 जनवरी है।

मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई भी निर्णय संसदीय बोर्ड करेगा। उन्होंने द्विवार्षिक उत्तर प्रदेश विधान परिषद् चुनाव के लिए पार्टी के तीन उम्मीदवारों की सूची भी जारी की।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });