यह तो शिवराज सिंह की बेशर्मी की पराकाष्ठा है: CONGRESS

KATNI HAWALA SCAM/भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने कटनी जिले के 500 करोड़ रूपयों के हवाला मामले में आरोपित कोयला कारोबारी सतीश-मनीष सरावगी से शिवराज मंत्रिमण्डल में राज्यमंत्री श्री संजय पाठक की पूरी प्रामाणिक संलिप्तता के बावजूद भी आज मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा राज्यमंत्री श्री पाठक के इस्तीफे या उन्हें हटाये जाने की अटकलों को यह कहकर नकार दिये जाने पर कि ‘‘आरोपों के आधार पर किसी को नहीं हटायेंगे’’ को राजनैतिक बेशर्मी की अक्षम्य पराकाष्टा बताया है। 

बता दें कि सीएम शिवराज सिंह ने आज सुबह ही मीडिया से बातचीत के दौरान संजय पाठक के इस्तीफे की संभावनाओं को खारिज कर दिया था। इधर प्रदेश भर में इस मामले के खिलाफ प्रदर्शनों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को करीब एक दर्जन जिलों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। 

कटनी में लगातार 5 दिनों से विरोध प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को धारा 144 लगाए जाने के बावजूद हजारों महिलाएं सड़कों पर निकलीं और एसपी गौरव तिवारी को वापस बुलाने की मांग करते हुए स्थानीय थाने में चूड़ियां सौंपी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });