भिंड। लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक करने के लिए जिलेभर में बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह सामान्य बाइक रैली या किसी पार्टी की रैली नहीं थी, बल्कि इसमें कलेक्टर इलैया राजा टी, एसपी अनिल कुशवाह, एएसपी अमृत मीना ने शिरकत किए।
आपको बता दें, इस रैली का मेन उद्देश्य जनता को हेलमेट के प्रति जागरूक करना था। जिसमें कलेक्टर और एसपी ने बाकायदा हेलमेट लगाया और बाइक पर बैठकर भिण्ड की सड़कों पर बाइक चलाई। वहीं अधिकारियों के पीछे बड़ी संख्या में बाइक सवार लोग हेलमेट लगाकर बाइक चलाते नजर आये।
दरअसल, कार्यक्रम में लोगों को हेलमेट लगाने के लिए अपील करना था। हेलमेट का उपयोग न करने से हादसे में लोगों को जान चली जाती है। इसी लिए बाइक चलाते वक्त हमेशा हेलमेट का इस्तेमाल करना चाहिए।