ALLAHABAD | शहर के जाने-माने डॉक्टर और सर्जन एके बंसल को उनके हॉस्पिटल कैम्पस में ही अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है। डॉ बंसल को तीन गोलियां लगी है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। मशहूर सर्जन और JEEVAN JYOTI HOSPITAL के डायरेक्टर एके बंसल पर हुए इस हमले के बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। उनका हॉस्पिटल रामबाग इलाके में स्थित है। इलाहाबाद के प्रतिष्ठित सर्जन और जीवन ज्योति अस्पताल रामबाग़ के निदेशक अश्वनी कुमार बंसल को उनके चेंबर में किसी ने गोली मारी।
जीवन ज्योति प्राइवेट हॉस्पिटल के डायरेक्टर हैं डॉ बंसल विवादो से जुड़े रहे है। सत्ता से काफी नजदीकी है। डॉक्टर की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। हमलावर की पहचान अभी नहीं हो सकी है। शहर के रामबाग इलाके में है डॉ बंसल का हॉस्पिटल जीवन ज्योति देश भर में टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के लिए मशहूर है।
उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लोगों से पूछताछ की जा रही है। लेकिन अब तक किसी भी हमलावर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। आपको बता दें कि डॉ बंसल पर पहले भी हमले हो चुके हैं।