
आपको बता दें कि जोगिंदर ने वर्ष 2001 में क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था लेकिन अब वे हरियाणा पुलिस में बतौर डीएसपी कार्यरत है। 2007 के बाद से जोगिंदर शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर है ,लगभग साढ़े आठ साल बाद अब जोगिंदर पूरी तरह से पुलिस में अपनी ड्यूटी निभा रहे है और देश को अपनी सेवाएं दे रहे है।
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जब अंतिम ओवर में गेंदबाज जोगिंदर शर्मा को गेंद थमाई तो हर कोई हैरान था लेकिन जोगिंदर ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से पाकिस्तान टीम को जीत के लिए जरूरी रन बनाने से रोकते हुए टीम को जीत दिलाकर फाइनल के हीरो बन गए थे।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस समय यह गेंदबाज क्या कर रहा है दरअसल 2011 में उनका घातक एक्सीडेंट हो गया था इसमें उनके सिर पर गहरी चोट लगी थी और डॉक्टरों ने उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन जोगिंदर ने वापसी करते हुए मौत को हरा दिया आपको बता दें जोगिंदर शर्मा ने कप्तान धोनी पर बन रही फिल्म एमएस धोनी में भी छोटी सी भूमिका की है।