
प्रकरण के अनुसार महाराणा प्रताप नगर, भोपाल स्थित एनबी प्लांटेशन कंपनी के एग्रो बांड में दुर्ग निवासी रविंद्र कुमार जैन, गोविंद चंद्र साहा, भागचंद जैन, पीएस चौहान, एनआर देवांगन ने लगभग 8 वर्ष पूर्व राशि निवेश की थी। एनबी प्लांटेशन के डायरेक्टर विभूति चौधरी द्वारा परिवादियों को आश्वस्त किया गया था कि उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे। लेकिन पैसे वापस नहीं करने पर निवेशकों ने फोरम में कंपनी के डायरेक्टर विभूति चौधरी के खिलाफ परिवाद दायर किया था। फोरम ने परिवादियों के पक्ष में फैसला देता हुए ब्याज व क्षतिपूर्ति सहित रकम वापस करने कहा था। वावजूद डायरेक्टर ने रकम वापस नहीं की।
इसके बाद जिला उपभोक्ता फोरम ने 18 जनवरी 2013 व 16 जनवरी 2015 को स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। जिसकी तामिली करते हुए शुक्रवार को भोपाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर फोरम के समक्ष प्रस्तुत किया। फोरम ने उससे परिवादियों की रकम सहित वार्षिक ब्याज, मानसिक क्षतिपूर्ति व वाद व्यय खर्च सहित नौ लाख रुपए का डीडी जमा कराया।