BHOPAL NEWS | कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफ) में चल रही डिजीटलाइजेशन की आपाधापी के बीच विभाग की वेबसाइट ही ठप पड़ गई। बताया जाता है कि हैवी लोड के चलते तकनीकी खामी आ गई है लेकिन इससे राजधानी सहित प्रदेश भर नियोक्ताओं और कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
विभाग में इन दिनों कई महत्वपूर्ण परिवर्तन किए जा रहे हैं। यूएएन बनाने की प्रक्रिया चल रही है, पीएफ नंबर के स्थान पर अब यूएएन आ जाएगा। इसके लिए नियोक्ताओं को 15 जनवरी के पहले चालान (ईसीआर) के जरिए पैसा भी जमा करना है। लेकिन वेबसाइट हैंग होने से प्रक्रिय अटक गई है। इसके अलावा विभागीय सूत्रों का कहना है कि उन्हें बैंकों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा।
इस संबंध में क्षेत्रीय कमिश्नर कार्यालय के पास राजधानी एवं भोपाल संभाग से बड़ी संख्या में नियोक्ताओं की शिकायतें भी आ रही हैं। ईपीएफ की ओर से नियोक्ताओं को कहा जा रहा है कि मुख्यालय से ही संपर्क करें क्योंकि तकनीकी दिक्कत वहीं की है। विभाग का कहना है कि निर्धारित अवधि तक पैसा जमा नहीं हो पाया तो नियमानुसार जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी।