JABALPUR | कुक्कू पंजाबी हत्याकांड के मास्टर माइंड विजय यादव तक तो पुलिस नहीं पहुंच पाई लेकिन उन 50 लोगों को जरूर उठा लाई जिन्होने विजय यादव व उसके भाई रतन यादव की फेसबुक पोस्ट का लाइक किया था। इनमें से कुछ के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाईयां भी की गई हैं। इधर, रीवा में पकड़े गए वाराणसी के दोनों शूटरों को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
नकली नोट के धंधे से भी जुड़े हत्या के तार
कुक्कू पंजाबी की हत्या के पीछे कई पहलू सामने आए हैं। प्रॉपर्टी, वर्चस्व के अलावा एक नया कारण पुलिस के सामने आया है और वो है नकली नोटों का अवैध कारोबार। दरअसल, जिस फाइनेंसर के पाला बदलने की बात सामने आई थी उसके तार नकली नोटों के कारोबार से जुड़े हुए हैं। सूत्रों के अनुसार कुक्कू फाइनेंसर के सभी कारनामों में शामिल होने के साथ बड़ा राजदार भी था लेकिन विजय के साथ पार्टनरशिप करने के बाद कुक्कू फाइनेंसर से पैसा वसूलने के साथ उसके पुराने कारनामों को भी उजागर करने की धमकी दे चुका था। इसी वजह से फाइनेंसर पर भी हत्या के षड्यंत्र में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।