![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiR1M-9HljFLsF5JwpxRqb3siYx4NTIqcndI7Jsi5O-GdJJ96fDF5eOVlJq8r43-H8Sn0cu1rTa2jAVlAE1CnTlLoJc0BAI4mWyWzo-ardVWY_rz0v3RM12DP9doOIvvJp4fR1KZOcDruEt/s1600/55.png)
दूरसंचार सचिव जेएस दीपक ने बताया कि इस हेल्पलाइन के जरिए भीम सहित विभिन्न भुगतान प्लेटफार्म, ई-वालेट्स, आधार सक्षम भुगतान प्रणाली व यूएसएसडी आदि से जुड़े सवालों का जवाब पाया जा सकता है।
दीपक ने कहा कि यह हेल्पलाइन देश के उत्तरी व पूर्वी हिस्से में अंग्रेजी व हिंदी में उपलब्ध है। इसे जल्द ही अखिल भारतीय स्तर पर व अन्य भाषाओं में भी शुरू किया जाएगा। हेल्पलाइन दूरसचांर विभाग व आईटी उद्योग के संगठन नासकॉम, दूरसंचार उद्योग व आईटी उद्योग ने मिलकर शुरू की है।