नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ हुगली में पुलिस केस फाइल किया गया है। टीएमसी नेता सुबीर मुखर्जी ने कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। विजयवर्गीय कोलकाता बीजेपी के प्रभारी भी हैं।
आरोप है कि महीने भर पहले विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान बनर्जी के खिलाफ अपशब्द कहे थे। हुगली के एसपी सुकेश कुमार जान ने कहा है कि हम शिकायत की जांच कर रहे हैं। नोटबंदी के बाद दोनों पार्टियां एक दूसरे पर हमले कर रहीं है। टीएमसी का आरोप है कि केन्द्र सरकार जानबूझकर उनके सांसदों को फंसाने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है।
दूसरी ओर बीजेपी का कहना है कि चिटफंड घोटाले में संदिग्ध भूमिका होने के कारण एजेंसी स्वतंत्र होकर अपना काम कर रही है. इसमें राजनीतिक बदले की कोई भावना नहीं है।