
नई डेट शीट में 12वीं कक्षा की परीक्षा (ISC) की तारीख एक हफ्ते पहले की गई है। यानी कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले इन छात्रों को अब बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए भी कम वक्त मिलेगा. वहीं 10वीं कक्षा की परीक्षा (ICSE) को 10 दिनों के लिये टाला गया है।
इस साल कुल 2,50,871 छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराया था। 10वीं की परीक्षा के लिए 74,544 अभ्यर्थी और 12वीं की परीक्षा के लिए 1,76,327 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
गौरतलब है कि पहले जो डेटशीट जारी की गई थी उसके अनुसार ISC के एग्जाम 6 फरवरी से और ICSE के एग्जाम 27 फरवरी से आरंभ होने थे पर कई पेपर ऐसे दिन थे, जिस दिन यूपी में चुनाव है। इसलिए बोर्ड ने इस डेटशीट को बदलने का फैसला किया।