
शमी की जगह इशांत शर्मा को टीम में मौका मिल सकता है जिन्होंने चेन्नई में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी। चयनकर्ता आशीष नेहरा के नाम पर भी चर्चा कर सकते है। नेहरा ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह अभी भारत के लिए टी-20 क्रिकेट खेलना चाहते है।
मुम्बई टेस्ट मैच में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए अजिंक्य रहाणे चोट से उबर रहे हैं और उनके इस सीरीज के लिए फिट होने की उम्मीद है।
चेन्नई में तिहरा शतक जड़कर इतिहास रचने वाले युवा बल्लेबाज करुण नायर ने चयनकर्ताओं की परेशानी बड़ा दी है कि वह चोटिल सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की जगह शिखर धवन को वापस बुलाए या फिर करुण को मौका दें।