राजू सुथार/खेल डेस्क | 15 जनवरी से शुरू हो रही भारत और इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में मनीष पांडे और केदार जाधव के अलावा मनदीप सिंह वनडे टीम में अपनी जगह बनाए रख सकते है ।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और धवल कुलकर्णी चोटिल होने के कारण बाहर है तो चयनकर्ता अच्छी फॉर्म में चल रहे जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव के साथ ईशांत शर्मा को चुन सकते है ।
हार्दिक पंड्या भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे लेकिन वह डीवाई पाटिल ट्वेन्टी - ट्वेन्टी टूर्नामेंट में खेल रहे है और उन्हें टीम में लिया जा सकता है ।
इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट श्रृंखला में तो सभी ने बढ़ चढ़कर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन अब सीमित ओवरों के खेल में कौन अच्छा खेलता है और किसकी अपेक्षा होती है यह तो समय ही बताएगा ।