
रिपोर्ट लिखे जाने तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 22.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 116 बना लिए थे। अभी क्रीज़ पर कप्तान इयोन मॉर्गन और जो रूट बल्लेबाजी कर रहे ,हालांकि दोनों ओपनर बल्लेबाज पैवेलियन लौट चुके है।
भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत शिखर धवन और केएल राहुल करेंगे ,क्योंकि इस मुकाबले में न तो रोहित शर्मा खेल रहे है और न ही अजिंक्य रहाणे। जबकि युवराज सिंह को काफी समय बाद वनडे टीम में मौक़ा दिया है ,लेकिन यूवी यह मौक़ा भुना पाते है कि नहीं यह तो भारत के बल्लेबाजी करने पर ही पता चलेगा।