INDIAN ARMY के अफसरों की पोल खोलने वाला लांस नायक भूख हड़ताल पर

भोपाल। अपने अफसरों की पोल खोलने वाला वीडियो वायरल होने के बाद लांस नायक यज्ञ प्रताप पर अफसरों का दवाब बढ़ गया है और इसके विरोध में उसने उपवास शुरू कर दिया है। शायद यह सेना में पहली बार है जब कोई कर्मचारी भूख हड़ताल कर रहा है। 

लांस नायक यज्ञ प्रताप ने अपनी पत्नी के माध्यम से सेना के अफसरों की पोल खोलने वाला एक वीडियो मीडिया तक पहुंचाया था। इस वीडियो में वर्दीधारी सैनिक उत्तराखंड के एक अफसर की कार धो रहे हैं। कुत्ते और अफसर से बच्चे को खिला रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही नया बवाल खड़ा हो गया था। इससे पहले तेज प्रताप सिंह ने बीएसएफ ने घटिया खाना मिलने की शिकायत वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। अफसरों ने उससे बंदूक छीनकर उसे प्लंबर बना दिया था। 

यज्ञ की पत्नी ऋचा का दावा है कि बड़े अफसर उनके पति पर अपना बयान वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। उनका मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है। ऋचा ने ही मीडिया को बताया है कि यज्ञ अब उपवास पर हैं। अफसर उसे तंग कर रहे हैं इसलिए उसे यह कदम उठाना पड़ा। ऋचा का कहना है कि उसके पति को न्याय मिलना ही चाहिए। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });