![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiypIqlSo3q9Il6DC7VbC6wSNQN18aGMTicLuQgSGvRzP7zaBLHHfA4_6Nf5AgY55TKf4welNHejnpD6c3WRCV2RS7Tkswrc48HdJFolJMi_rlW2cOotXvUqp_3ootjbPTMvNuTkQ7143Gy/s1600/55.png)
जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के चेरीताल परिजात बिल्डिंग के सामने बुधवार देर रात को राजू मिश्रा और कुक्कू पंजाबी बातचीत कर रहे थे। इस दौरान बाइक सवार हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। हमलावरों ने बेहद सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने फायरिंग के साथ बम भी फेंके, जिससे राजू मिश्रा और कुक्कू पंजाबी को बचने का मौका नहीं मिला।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता और कुक्कू के साथ पांच-छह लोग भी मौजूद थे, जो फायरिंग देख मौक से थोड़ा दूर चले गए। हमलावरों के जाने के बाद दोनों के साथी वहां पहुंचे और घायलों को मेट्रो हॉस्पिटल लेकर गए। अस्पताल लाए जाने के पहले ही कुक्कू की मौत हो गई थी, जबकि राजू मिश्रा ने भी कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। जबलपुर पुलिस के मुताबिक, हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें