JABALPUR | कानपुर के हाईप्रोफाइल ज्योति हत्याकांड का आरोपी बिस्कुट किंग ओमप्रकाश श्यामदासानी का बेटा पीयूष श्यामदासानी अब कुछ दिन अपनी ससुराल की जेल में चक्की पीसेंगे। जिस शहर में वो धूमधाम के साथ बारात लेकर आए थे। अब उसी शहर की सेंट्रल जेल जबलपुर में न्यायिक हिरासत में रहेगा। यह व्यवस्था प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी संतोष कोल की अदालत ने दी। इसी के साथ आरोपी पक्ष के आवेदन का निर्देश के साथ पटाक्षेप कर दिया।
जेएमएफसी कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि यदि कानपुर की अदालत पीयूष को वहां पेश करने का कोई आदेश देती है तो सेंट्रल जेल जबलपुर के प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी कि वह आरोपी पीयूष को जबलपुर से कानपुर ले जाए और वहां पेशी अटैंड करवाकर वापस सेंट्रल जेल जबलपुर ले आए।
मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन की ओर से वर्षा वैद्य और आपत्तिकर्ता जबलपुर के उद्योगपति शंकर नााग्देव की ओर से अधिवक्ता अर्पित तिवारी ने आवेदन का विरोध किया। उन्होंने दलील दी कि प्रोडक्शन वारंट के पालन में कानपुर जेल से जबलपुर लाए गए अमानत में खयानत मामले के आरोपी पीयूष को कानूनी प्रक्रिया पूरी होने तक जबलपुर जेल में ही रखा जाना चाहिए। बहस के दौरान आरोपी पक्ष की ओर से अधिवक्ता आरके सिंह सैनी व मनीष तिवारी सहित अन्य ने पक्ष रखा।