नईदिल्ली। देश भर में प्रसिद्ध जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी सेलून पर रुद्रपुर उपभोक्ता फोरम ने 22 हजार का जुर्माना ठोका है। जावेद हबीब पर आरोप था कि उसने एक युवती के आदेशानुसार हेयर कट नहीं किए बल्कि बिगाड़ दिए जिससे उसे शर्मिंदा होना पड़ा। सुनवाई के दौरान जावेद हबीब दोषी पाए गए।
रेनू पन्त निवासी जजी कॉलोनी रुद्रपुर जिला उधमसिंह नगर ने फोरम में की शिकायत में कहा था कि उसके द्वारा JAWED HABIB HAIR & BEAUTY SALON पर बाल कटवाये थे। वह कार्यरत कर्मी द्वारा उसके मन मुताबिक काम न कर अपने हिसाब से कर दिया। जिस ओर उसको आर्थिक हानि के साथ ही मानसिक व शारीरिक हानि उठानी पड़ी। जिस पर उसके द्वारा संचालक को विधिक नोटिस दिया गया।
संचालक द्वारा कोई जवाब न देने पर उसने उपभोक्ता फोरम में वाद दायर किया। सुनवाई के बाद जिला फॉर्म अध्यक्ष हेतराम व सदस्य नरेश कुमारी छाबड़ा ने 20 हजार क्षतिपूर्ति व दो हजार रूपये मुकदमा खर्च परिवादिनी को देने का फैसला सुनाया है।