ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल अपनी डेली लाइफ में की गई मौज-मस्ती की फोटोज लोगों के साथ शेयर करने के लिए करते हैं। लेकिन ऐसे कई ब्रांड्स हैं, जो अपने प्रोडक्ट्स की फोटोज इंस्टाग्रामर्स को पोस्ट करने के बदले लाखों रुपए ऑफर कर रहे हैं। इसके लिए बस आपको टाकुमी नाम के एप को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से कनेक्ट करना होगा। ये एप इंस्टाग्रामर्स को नामी-गिरामी ब्रांड्स से मिलवाता है, जहां से आपको पैसे कमाने का मौका मिलेगा।
क्या करना होता है इंस्टाग्रामर्स को?
ब्लॉगर इवॉन मूरि ने अभी तक इस रास्ते से काफी कमाई की है। उनका कहना है कि ब्लॉगर्स और नौसीखिए फोटोग्राफर्स के अगर काफी फॉलोवर्स हैं, तो कंपनीज उनसे टाई-अप करती हैं। फिर बस आपको उनके ब्रांड्स से जुड़ी चीजों के साथ फोटोज क्लिक कर अपने प्रोफाइल पर शेयर करनी होगी। अगर आपके कई सारे फॉलोवर्स हैं, तो एक फोटो के बदले आपको कंपनीज डेढ़ लाख से ज्यादा सैलरी भी दे सकती है।
कई लोग बन चुके हैं फुल टाइम इंस्टाग्रामर्स
पॉपुलर इंस्टाग्रामर नील पटेल का मानना है कि इस फील्ड में इतनी आसानी से पैसे कमा सकते हैं कि अब कई लोग इसे फुल टाइम प्रोफेशन की तरह लेने लगे हैं। एक हफ्ते में नील कई फोटोज शेयर कर काफी आसानी से पैसे कमा रहे हैं। साथ ही, प्रोडक्ट्स को ज्यादा फेमस करने के लिए हैशटैग का भी इस्तेमाल करते हैं।
मोबाइल कैमरे का कर सकते हैं इस्तेमाल
इंस्टाग्राम पर फोटोज डालने के लिए आपको महंगे कैमरे की जरूरत नहीं है। अपने मोबाइल से भी फोटोज क्लिक कर आप बन सकते हैं लखपति। ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने अभी तक इस तरीके से घर बैठे की है लाखों की कमाई। कुछ इंस्टाग्रामर्स का कहना है कि वैसे तो ये आसान लगता है लेकिन इसके लिए आपको अपने फॉलोवर्स से लगातार जुड़े रहना पड़ता है। ताकि वो आपको फॉलो करते रहे।