NATIONAL POLITICAL NEWS/KOLKATA |। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर फिर से हमला बोला है। ममता ने कहा कि सीबीआई अब स्वतंत्र नहीं रह गई है। यह कांस्परेसी ब्यूरो ऑफ इंडिया बन गई है। ममता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी डरती नहीं है। शायद उन्हें लगा होगा कि टीएमसी मिट्टी की बनी है। इसलिए चूहे इसे आसानी से खोद देंगे लेकिन हम ऐसे चूहों से नहीं डरते हैं।
सीएम यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने कहा कि मोदी ने गोधरा दंगा से कई सीख नहीं ली है। ममता ने मोदी को सेल्समैन बताया। उनका कहना था कि मोदी जिस कंपनी के सेल्समैन हैं, उनमें 40 फीसदी हिस्सेदारी चीन द्वारा ब्लैकलिस्टेड एक कंपनी की है।
उधर एक दूसरी खबर खड़गपुर से आई है, जिसमें कहा गया है कि कुछ अज्ञात लोगों ने टीएमसी पार्टी दफ्तर पर हमला कर दिया। प्राथमिक तौर पर इसमें पांच लोगों के घायल होने की खबर है।