NEW DELHI | शिवराज सिंह चौहान जैसे लोकप्रिय वक्ता के लिए यह काफी कष्टदायक क्षण रहा होगा जब उन्हे भाषण के बीच में किसी ने टोका और चुप हो जाने के लिए कहा। तारीख गवाह है, शिवराज सिंह चौहान जब बोलना शुरू करते हैं तो लोग बिना घड़ी देखे बस सुनते ही चले जाते हैं। अपने करिश्माई भाषणों की वजह से वो कई घटिया प्रत्याशियों को भी चुनाव जितवा चुके हैं और आज उन्ही की वाक कला पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया गया।
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शिवराज सिंह चौहान को खेती-किसानी विषय पर अपनी बात रखनी थी। सीएम शिवराज ने कृषि आय को दोगुना करने के मंत्र सहित इस मुद्दे पर खुलकर अपने अनुभव को शेयर किया। कुछ देर तक सबकुछ ठीक ठाक रहा लेकिन जब सभी लोग ध्यानपूर्वक शिवराज सिंह का भाषण सुन रहे थे, अचानक अमित शाह ने उन्हे टोक दिया। पार्टी अध्यक्ष के टोकने के बाद वह चुप हो गए और जो बोलना चाहते थे, उसे बगैर बोले ही बैठ गए।
शिवराज सिंह चौहान के प्रशंसकों के लिए यह दुखद खबर है। कभी उम्मीद नहीं की जा सकती थी कि शिवराज सिंह चौहान को भाषण के बीच कोई टोकेगा। ये राजनीति यह दिन भी दिखाएगी, खुद शिवराज सिंह ने भी नहीं सोचा होगा।