MP BOARD EXAM में केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षकों के मोबाइल भी बैन

भोपाल। हाई स्कूल और हायर सेकंडरी की मार्च के पहले सप्ताह से शुरू हो रही परीक्षाओं में केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक इस बार से मोबाइल का उपयोग नहीं कर पाएंगे। परीक्षा के दौरान उन्हें अपना मोबाइल केंद्राध्यक्ष को जमा करना होगा। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सुरक्षा की दृष्टि से यह फैसला लिया है। पिछले साल तक केवल छात्रों को ही परीक्षा के दौरान मोबाइल या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ले जाने पर रोक हुआ करती थी। लेकिन, इस बार से इसमें पर्यवेक्षकों को भी शामिल कर लिया गया है।

मंडल के अधिकारियों ने बताया कि कई बार परीक्षा के दौरान परीक्षक मोबाइल का उपयोग करते हैं। ऐसे में परीक्षार्थियों का ध्यान भटकता है। अगर वे मोबाइल पर बात करते है तो भी परीक्षार्थियों को दिक्कत होती है। इस कारण अब परीक्षा के दौरान केंद्राध्यक्ष और उक्त केंद्र के सभी पर्यवेक्षक अपने मोबाइल का उपयोग नहीं कर सकेंगे। उन्हें अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर केंद्राध्यक्ष को जमा करना होगा। परीक्षा समाप्त होने के बाद वे अपना मोबाइल ले सकेंगे।

जब्त हो सकता है MOBILE
मंडल के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा के दौरान अगर पर्यवेक्षक अपने पास मोबाइल रखे हुए मिलते हैं तो उनका मोबाइल जब्त भी किया जा सकता है। उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। इसलिए उन्हें मोबाइल न रखने के निर्देश का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य किया गया है।

CCTV कैमरे भी लगवा सकेंगे
अधिकारियों के मुताबिक परीक्षा केंद्रों पर केंद्राध्यक्ष चाहें तो सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी लगवा सकते हैं। इसके लिए केंद्राध्यक्ष पहले अपनी ओर से सीसीटीवी कैमरे लगवाएंगे और इसके बाद जो भी इसका बिल होगा उसका भुगतान बाद में मंडल की ओर से उन्हें कर दिया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे उन केंद्रों में फायदेमंद हैं जो केंद्र संवेदनशील हैं और जहां परीक्षा नकल की संभावना ज्यादा होती है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });