भोपाल। यदि आप पासपोर्ट, नौकरी या अन्य किसी कार्य के लिए पुलिस से चरित्र सत्यापन रिपोर्ट चाहते हैं और आपके पास आधार कार्ड है, तो यह रिपोर्ट बिना थाने गए ही मिल जाएगी। मप्र पुलिस आधार कार्ड से चरित्र सत्यापन रिपोर्ट के लिए नई व्यवस्था फरवरी से शुरू करेगी। इस व्यवस्था में एमपी पुलिस के पब्लिक पोर्टल में आवेदन करना होगा।
एक सप्ताह बाद सत्यापन रिपोर्ट मिलेगी। फिलहाल ये सुविधा आमजन के लिए होगी, बाद में निजी कंपनियां भी अपने कर्मचारियों का चरित्र सत्यापन इस माध्यम से करा सकेंगी। आईजी इंटेलिजेंस, लॉ एंड ऑर्डर मकरंद देउस्कर के अनुसार चरित्र सत्यापन के लिए आवेदक पुलिस के पब्लिक पोर्टल पर वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
CCTNS से जल्दी होगा काम
इसके लिए सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम) का इस्तेमाल होगा। इसमें इसमें एक बार में ही आवेदक की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी। पहले आवेदक को बार-बार थाने बुलाया जाता है।