भोपाल। बेंगलुरू में नववर्ष की पूर्व संध्या पर हुई सार्वजनिक छेड़खानी की घटना के बाद महिला सुरक्षा को लेकर छिड़ी देशव्यापी बहस के बीच मध्यप्रदेश पुलिस ने 'एमपी ई-कॉप' मोबाइल ऐप और पोर्टल सेवा शुरू की है। इसके जरिये मुसीबत के वक्त केवल एक बटन भर दबाने से महिला को तुरंत मदद मिलने का दावा किया गया है।
मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने शुक्रवार को बताया, "एमपी ई-कॉप मोबाइल ऐप में एसओएस (मुसीबत का संकेत) की सुविधा दी गई है। महिला द्वारा यह बटन दबाते ही ऐप में पहले से चुने गए फोन नंबरों पर सहायता की जरूरत का एसएमएस पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐप की सहायता से कोई भी महिला मुश्किल के वक्त एक बार में अधिकतम पांच नंबरों पर सहायता का संदेश भेज सकती है।
'एमपी ई-कॉप' मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
या गूगल में जाकर सर्च करें MP POLICE MOBILE APP DOWNLOAD