![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi5sMeFnF-VnfhZrpfLwhbD3Isw_VlCaalzp2vcnFrPUPw5vVkY2IhUfbYRaVRE6Dj0hfPjcP7LsUntNgFIadhxtC6BhekGJ5ScQ4b4y-ZuH2AlB1qFGHGELPuyQI67gfu_NsxEZLwQFRPj/s1600/55.png)
बताया जा रहा है कि इन दिनों इंजीनियर इन चीफ भारी पड़ रहे हैं। वो प्रमुख सचिव ओवरटेक करके फाइलें सीधे मंत्री के पास भेज रहे हैं। स्वभाविक है वरिष्ठ अधिकारियों के टकराव का असर विभाग के कामकाज पर भी पड़ रहा है। वहीं दोनों को लड़ाकर अपना काम बनाने वालों की चांदी कट रही है। मोहरों को पीटने का खेल दोनों तरफ से जारी है और दोनों अफसरों ने एक दूसरे के आसपास अपने जासूस सेट कर रखे हैं।
सीएम से की अखिलेश ने मुलाकात
यह विवाद सीएम शिवराज सिंह चौहान तक पहुंच चुका है। सूत्रों का कहना है कि पिछले माह 23 दिसम्बर को इंजीनियर इन चीफ अखिलेश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय लिया था। बताया जाता है कि अखिलेश ने इस मुलाकात में प्रमुख सचिव के विरोध में सीएम को जानकारियां दी है। इसके चलते माना जा रहा है कि जल्द ही पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारियों में फेरबदल की स्थिति बनना तय है।