होशंगाबाद। एक पॉलिटिकल पार्टी के करीब आधा दर्जन युवा नेताओं ने मप्र पुलिस के एक सिपाही को उसकी पत्नी के सामने घेरकर पीटा। संडे रात 8:30 बजे सरेबाजार सिपाही की पिटाई होती रही, लोग देखते रहे, वीडियो बनाते रहे परंतु किसी ने हमलावरों को रोकने की कोशिश नहीं की। सिपाही की पत्नी ने लोगों से मदद मांगी परंतु किसी ने मदद नहीं की।
होशंगाबाद जिले के बाबई थाने में पदस्थ आरक्षक आसिफ खान अपनी पत्नी के साथ खरीदारी के लिए हलवाई चौक गया हुआ था तभी करीब आधा दर्जन युवा नेताओं ने उसे घेर लिया और पीटने लगे। करीब 15 मिनट तक आरक्षक की पिटाई होती रही। इस दौरान पत्नी आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन लोग तमाशबीन बने रहे। आरक्षक की पिटाई होते देख कुछ लोग मदद करने के बजाए वीडियो बनाने में मशगूल रहे। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
कोई नाम नहीं बता रहा
आरक्षक के साथ हुई मारपीट के मामले में कुछ स्थानीय युवकों का नाम सामने आया है युवक एक राजनैतिक दल से भी संबंधित हैं। हालांकि डर के कारण कोई भी युवकों का नाम बताने को तेयार नहीं है। पुलिस वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले युवकों का पता करने में जुटी है। पुलिस मेडिकल आधार पर युवकों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही हैं। टीआई महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि केस दर्ज किया जा रहा है।