---------

MP: रिटायर्ड आर्मी अफसर संभालेंगे सरकारी अस्पतालों के इंतजाम

BHOPAL NEWS | सरकारी अस्पतालों में साफ-सफाई से लेकर प्रबंधन का काम डाक्टरों की जगह सेवानिवृत्त मेजर, कर्नल सभालेंगे। जिसके लिए सरकार ने कार्य-योजना बनाना शुरू कर दिया है। जिसे डाक्टर इलाज करने के लिए पूरा वक्त दे सकेंगे। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सरकारी अस्पतालों में साफ-सफाई से लेकर प्रबंधन का काम डाक्टरों की जगह सेवानिवृत्त मेजर, कर्नल सभालेंगे। साथ ही कहा कि सामूहिक विवाह समारोह अब हर विधानसभा क्षेत्र में होंगे। सामाजिक न्याय विभाग को इसके लिए लक्ष्य दिया गया है। नवविवाहित जोड़े को स्मार्ट फोन देने के लिए राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम को जिम्मेदारी सौंप दिया गया है।

मुख्यमंत्री निवास में नववर्ष मिलन के मौके पर चौहान ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों से जुड़े अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारना सरकार की प्राथमिकता है। जिसके लिए स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा में अब एक ही प्रमुख सचिव रखा जाएगा, ताकि प्रशासनिक नियंत्रण बेहतर तरीके से हो सके। साथ ही डॉक्टर को दूसरे कामों में लगाने की जगह इलाज के लिए मुक्त रखा जाएगा। अस्पताल से जुड़े प्रबंधन का काम देखने के लिए सेवानिवृत्त मेजर, कर्नल की सेवाएं ली जाएंगी।

स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह ने बताया कि जेपी अस्पताल के साथ-साथ 10-12 जिलों के अस्पतालों में रिटायर्ड मेजर, कर्नल को अस्पताल के प्रशासन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसका विस्तार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि  जरूरतमंदों को लाभ मिल सके। स्मार्ट फोन देने के लिए जिलों से मांग लेकर खरीदारी के लिए निर्देश दिया जा चुका है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });