BHOPAL NEWS | मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में रविवार की सुबह चली सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में रविवार की सुबह ठिठुरन भरी रही, वहीं आसमान साफ होने से खिली धूप ने कुछ देर के लिए ठिठुरन से राहत दिलाई।
मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी और हवाओं का रुख उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पश्चिम होने के कारण ठंड का असर बढ़ा है। वहीं, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में ग्वालियर, चंबल संभाग के अलावा छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना आदि स्थानों पर बौछारें भी पड़ सकती हैं, जिससे ठंड और बढ़ेगी।
राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रविवार को भाोपाल का न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 11.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 12.8 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं शनिवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 25.1 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 24.7 और जबलपुर का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा।