![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhD831C7osHyoOlJ0hMomES0O2xoZl0hHIbccCb2tFyh05F74Em5a2QWyh5JsSYWndfgFyEh7NXnNlNUULDEWpWk6xPHEt4tDN-ozNg5wT2jgJO0ZqMbipWJACH4qUFClth8DdgXvMVil8-/s1600/55.png)
बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा आफरीन कुरैशी ने बताया कि वे शनिवार को दिनभर ऑनलाइन फॉर्म भरने की कोशिश करती रहीं, लेकिन पासिंग ईयर 2017 भरते के बाद जैसे ही उन्होंने फॉर्म फिल कर सबमिट किया, फॉर्म रिजेक्ट हो गया। इसके बाद एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर जाकर भी आवेदन करने की कोशिश की, लेकिन कियोस्क सेंटर संचालक ने भी बताया कि सॉफ्टवेयर में अंडरग्रेजुएट के फॉर्म भरने के लिए आप्शन तो है, लेकिन ऐसे फॉर्म सबमिट नहीं हो रहे हैं। ऑफरीन ने पीएससी के हेल्पलाइन नंबर भी कई बार कॉल किया, लेकिन किसी ने भी कॉल रिसीव नहीं किया।
गौरतलब है कि राज्य लोक सेवा आयोग ने 19 दिसंबर के राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा और राज्य वन सेवा परीक्षा-2017 के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसके तहत आवेदन की अंतिम तारीख 8 जनवरी है। दोनों परीक्षाएं 11 फरवरी को एक साथ होनी हैं।