भोपाल। महिला आयोग में सुनवाई के दौरान भोपाल के सबसे लक्झरी ब्यूटी सेलून निक्की बावा का मामला भी सामने आया। शिकायतकर्ता महिला शिल्पा वाच्छानी ने बताया कि प्लेटिनम प्लाजा की जिन दुकानों पर निक्की बावा सेलून चल रहा है, वो उसके मालिकाना हक की दुकानें हैं। निक्की बावा उसमें किराएदार है परंतु अब उसने दुकानों पर कब्जा कर लिया है।
आयोग की अध्यक्ष लता वानखेड़े की मौजूदगी में फुल बैंच ने 35 प्रकरणों की सुनवाई की। इनमें किराएदारी विवाद में निक्की बावा एवं पुलिस अधिकारी रामबाबू पाठक के खिलाफ नामजद शिकायत की गई। फरियादी शिल्पा वाच्छानी ने आयोग को बताया कि प्लेटिनम प्लाजा स्थित उसकी दो दुकानों पर निक्की बावा किराएदार है और डेढ़ साल से किराया नहीं दे रहीं।
उल्टे पुलिस को घर पर भेजकर धमकी दी जा रही है, झूठा केस भी लगा दिया जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। शिल्पा ने आयोग को बताया कि किराए की रकम करीब 15 लाख से अधिक है। एक बार चैक बाउंस हो चुका है। आयोग ने निक्की बावा को फोन लगवाकर सुनवाई में नहीं आने का कारण पूछा। उन्होंने बताया कि अभी तक सूचना ही नहीं मिली।