---------

OSD लिल्हारे की राजनीति जमाने दिनभर BALAGHAT में रहीं उमा भारती

आनंद ताम्रकार/बालाघाट एवं पॉलिटिकल डेस्क/भोपाल। मप्र की राजनीति में अछूत कर दी गईं केंद्रीय मंत्री उमा भारती आज दिनभर बालाघाट में रहीं। उन्होंने भाजपा के आधिकारिक कार्यक्रम में भाग लिया तो लोधी समाज के सम्मेलन को भी संबोधित किया। उनके साथ शिवराज कैबिनेट के मंत्री गौरीशंकर बिसेन भी थे। स्वभाविक रूप से सवाल उठे कि राजनैतिक पाबंदियों के बावजूद उमा भारती मप्र के किसी इलाके में इस तरह से सक्रिय क्यों हुईं। उनके साथ मंत्री बिसेन क्यों थे। क्या वो बालाघाट की जमीन से सीएम शिवराज सिंह को कोई मैसेज भेज रहीं थीं, शाम होते होते एक चर्चा सामने आई कि वो शिवराज के खिलाफ बीज बुआई नहीं कर रहीं थीं बल्कि अपने OSD LOKESH LILHARE के लिए पॉलिटिकल ग्राउंड तैयार कर रहीं थीं। 

उमा भारती ने भरी सभा में कहा कि जनशक्ति पार्टी बनाने के बाद मुझे वापस भाजपा में आने के लिए लोकेश कुमार ने ही राजी किया था। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले लोकेश लिल्हारे ने दिल्ली में भी लोधी समाज के सम्मेलन का आयोजन किया था। भाजपाई सूत्रों का कहना है कि लिल्हारे पिछले सप्ताह भर से यहीं थे और उमा भारती के लिए सम्मेलन की सभी तैयारियां उन्होंने व्यक्तिगत रूप से करवाईं हैं। 

चर्चा है कि लोकेश लिल्हारे आगामी लोकसभा चुनाव में बालाघाट सिवनी सीट से चुनाव की तैयारियां कर रहे हैं। इस सीट पर लोधी समाज का बढ़िया वोटबैंक है इसलिए तैयारी समाज की ओर से शुरू की जा रही है। सोच समझकर एक एक कदम आगे बढ़ाया जा रहा है और बड़ी ही चतुराई के साथ भाजपा सांसद बोधसिंह भगत के पर कुतरे जा रहे हैं। उमा भारती के आज के आयोजन में जितने भी भाजपाई दिग्गज दिखाई दिए, सभी बोधसिंह का पत्ता कट और लिल्हारे की सीट सुनिश्चित करने की रणनीति में काम कर रहे हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });