पगलाई PAKISTANI MEDIA: ओमपुरी को अजीत डोभाल ने मारा है

NEW DELHI | इंडिया के बॉलीवुड में जरूरत से ज्यादा रुचि रखने वाला पाकिस्तान ओमपुरी की मौत पर पगला गया है। पाकिस्तान के एक टीवी चैनल 'बोल टीवी' ने दावा किया है कि ओमपुरी को अजीत डोभाल ने घर बुलाकर पीटा था। जिससे ओमपुरी की मौत हो गई और डोभाल ने यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर किया। चैनल दावा करता है कि उसके पास ओमपुरी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट है। मजेदार बात यह है कि डॉक्टरों ने अभी तक ओमपुरी की पीएम रिपोर्ट तैयार ही नहीं की। याद दिला दें यह वही चैनल है जिसके मालिक शोएब अहमद शेख को एफआईए ने अरेस्ट किया था। मियां शोएब फर्जी डिग्री का छापाखाने चलाने के आरोपी रहे हैं। 

पाकिस्तान के 'बोल टीवी' ने दावा किया कि ओम पुरी ने पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन किया और उनके बारे में अपनी राय रखी थी, इसी वजह से मोदी और डोभाल ने उसकी हत्या कर दी। चैनल यहीं नहीं रुका, उसमें आगे कहा गया कि डोभाल ने पहले ओम पुरी को अपने घर बुलाया था और वहां उन्हें जमकर पीटा था। चैनल के एंकर ने तेज आवाज में बताया कि उसके पास अभिनेता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट है जिसमें कहा गया कि उनकी हत्या की गई है। 

जहां सारी दुनिया ओमपुरी की संदिग्ध मौत के मामले में उनकी घरेलू और प्रोफेशनल लाइफ को खंगाल रही है पाकिस्तानी मीडिया ने इसका पॉलिटिकल कनेक्शन ढूंढ लिया। पाकिस्तान के हालात और राज खाोज पाने में नाकाम 'बोल टीवी' ने मुंबई में खोजी पत्रकारिता कर डाली। हम तो बोलटीवी के मालिक मियां शोएब अहमद शेख को केवल यही सलाह देना चाहते हैं कि अपनी हदों में रहें, विदेशी खबरों के लिए ऐजेन्सियां हैं जो पुख्ता जानकारियां देतीं हैं। भारत में घुसकर बेतुकी खोजी पत्रकारिता की कोशिश ना करें। यदि भारतीय मीडिया पाकिस्तान की गलियों में घुस गई तो पाकिस्तानी मीडिया को अस्तित्व की लड़ाई लड़नी पड़ जाएगी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });