PHE की प्रदेश स्तरीय क्रिकेट खेल प्रतियोगिता कल से MVM पर

भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभागीय खेल एंव सांस्कृतिक समिति द्धारा आयोजित की जा रही खेल प्रतियोगिताओ मे कल से (16-01-17) विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू होगी जो कि (21-01-17) तक चलेगी। इस प्रतियोगिता मे विभाग की पूरे प्रदेश से 12 टीमे भाग ले रही है जोकि स्थानीय एम वी एम ग्राऊंड पर होगी।

टीमे इस प्रकार है
1,कार्यलय प्रमुख अभियंता
2,कार्यालय जल निगम 
3,कार्यालय भोपाल मंडल
4,कार्यालय नर्मादापुरम     (होशंगाबद)
5,कार्यालय अनुरक्षण खंड
6, "     "   मेकेनिकल खंड
7, "     "   आगर (मालवा)
8, "     "  जबलपूर
9, "     "  रीवा 
10,"    "  सीहोर
11, "   " मेला उपखंड
12, "   "  विदिशा
प्रतियोगिता कल सुबह 9:30 से शुरू होगी 
पहला *शोमेच होगा जोकि Electronic Media- PHED sport* के बीच होगा
प्रतियोगिता का शुभारंभ विभाग के माननीय प्रमुख अभियंता महोदय करेंगे
*विभागीय प्रतियोगिता का पहला मैच कर्यालय प्रमुख अभियंता और जलनिगम के बीच खेला जाऐगा*
शोऐब सिद्धिकी 
सचिव 
9893093824

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });