भोपाल। 'रईस' पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने तीखा हमला किया है। यादव ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। उन्हे राजनीति से सन्यास दिला दिया जाना चाहिए।
अरूण यादव प्रदेश कांग्रेस दफ्तर पर तिरंगा फहराने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होने यह बयान दिया। अरूण यादव यहीं नहीं रूके, अरूण यादव ने आरोप लगाया कि प्रदेश की राजनीति से अलग कर दिये गए कैलाश विजयवर्गीय का भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मात्र एक सिंबोलिक प्रेजेंस है। पार्टी में विजयवर्गीय को कोई तरजीह नहीं दी जाती है। इन सबसे से हताश और निराश कैलाश विजयवर्गीय खबरों में बने रहने के लिये यदा-कदा अनर्गल ट्वीट किया करते रहते हैं।
कैलाश विजय वर्गीय ने पिछले दिनों ट्वीट कर शाहरुख को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने ट्वीट किया था कि
- हमारे भारत के #Kaabil, किसी भी परदेस के #Raees से, हर हाल में बेहतर हैं।
- जो #रईस देश का नहीं, वो किसी काम का नहीं.
- एक #काबिल देशभक्त का साथ तो हम सभी को देना ही चाहिए।
- #काबिल हो तो चायवाला भी प्रधानमंत्री बन सकता है और नाकाबिल हो तो #रईस के भी कुर्ते फट जाते हैं। (यह ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के संदर्भ में समझा गया था)