नोटबंदी से परेशान महिला RBI के सामने जाकर नग्न हो गई

नई दिल्ली। नोटबंदी और उसकी शर्तों से परेशान एक महिला ने आरबीआई के सामने जाकर अपने कपड़े उतार दिए। वो आरबीआई में पुराने नोट जमा कराकर नए नोट लेना चाहती थी परंतु गार्ड से उसे धक्के देकर निकाल दिया। गुस्साई महिला ने इस तरह से अपना विरोध दर्ज कराया। 

गार्ड के लौटाने पर रोने लगी महिला
अपने कुछ पुराने नोट बदलवाने में सफल नहीं होने पर एक गरीब और हताश महिला ने आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय के सामने अपने कपड़े उतार कर विरोध जताया। महिला के साथ उसका बच्चा भी था और वह पुराने नोट बदलने का बार बार अनुरोध कर रही थी लेकिन इमारत के बाहर खड़े गार्ड ने जब उसे लौटा दिया तो उसकी आंखों में आंसू आ गए। 

बैंक के बाहर धरने पर बैठी महिला
इसके विरोध में रोते हुए महिला आरबीआई के प्रवेश द्वार के सामने धरने पर बैठ गई। जब गार्डों ने उसे जबरन प्रवेश द्वार से हटाने की कोशिश की तो गुस्से में उसने अपने कपड़े उतार दिए जिससे आसपास के लोग और सुरक्षा कर्मी हक्का-बक्का रह गए। बाद में आरबीआई के गार्डों ने पुलिस को सूचना दी और महिला को उसके बच्चे के साथ थाने ले जाया गया और इस तरह से हाईप्रोफाइल इमारत पर यह नाटक खत्म हुआ। 

लोगों ने कहा वादा पूरा करे सरकार
आरबीआई का यह कार्यालय संसद भवन से चंद कदमों की दूरी पर है। नोट बदलवाने आए कुछ सेवानिवृत्त बुजुर्ग व्यक्तियों सहित अन्य लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आठ नवंबर को अपने संबोधन में वायदा किया था कि पुराने नोटों को 31 मार्च तक आरबीआई के चुनिंदा दफ्तरों में बदलवाया जा सकता है, लिहाजा सरकार को इससे पीछे नहीं हटना चाहिए।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!