![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjqVBgL0asbp6ht_Gin-XMFb00BLio79vlpzP7kRRWk3R12CCWZcOYH4N3UszpNFda-cs2JbCidUaPovP6Q9hvHiwdWCfeqqXilqNl_qh7McAtYY5pJr6LttEbJMAVgsJtnMNUFvf9bSGb2/s1600/55.png)
प्रदेश अध्यक्ष, सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने उनके दुःखद निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्री कमलाकर डोनगावकर ने सक्रियता से संघ का कार्य किया एवं स्वयं सेवकों को यह अहसास कराते रहे कि सेवा की कोई उम्र नहीं होती। उनकी मौजूदगी संगठन को मजबूती प्रदान करती थी, वे कुशल संगठक थे। श्री डोनगावकर का संपूर्ण जीवन संघ को समर्पित रहा। उनका निधन अपूरर्णीय क्षति है इसकी भरपाई असंभव है।
प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने कहा कि श्री कमलाकर डोनगावकर के असामयिक निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक थे, उनके उच्च आदर्श सभी के लिए प्रेरणादायक हैं। उनके संपूर्ण जीवन के अतुल्य योगदान को हम भुला नहीं सकते।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अरविन्द सिंह भदौरिया, श्री विनोद गोटिया, श्रीमति रंजना बघेल, सुश्री ऊषा ठाकुर, श्री रामलाल रौतेल, श्री प्रदीप लारिया, श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री रामेश्वर शर्मा, श्री विजेश लुणावत, श्री जीतू जिराती, प्रदेश महामंत्री श्री अजयप्रताप सिंह, श्री बंशीलाल गुर्जर, श्री मनोहर उंटवाल, श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश मंत्री श्रीमति संपतियां उइके, श्री बृजेन्द्रप्रताप सिंह, श्रीमति कृष्णा गौर, श्री कन्हईराम रघुवंशी, श्री बुद्धसेन पटेल, श्री सरतेन्दु तिवारी, श्री रघुनाथ भाटी, श्री पंकज जोशी, सुश्री कविता पाटीदार, श्री ऋषिसिंह लोधी, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री हेमंत खण्डेलवाल, प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री सत्येन्द्र भूषण सिंह, श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, प्रदेश संवाद प्रमुख श्री लोकेन्द्र पाराशर, प्रदेश सह संवाद प्रमुख श्री संजय गोविन्द खोचे, श्री उदय अग्रवाल एवं श्री सर्वेश तिवारी, मुख्य प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दीपक विजयवर्गीय, प्रदेश प्रवक्ता व सांसद श्री आलोक संजर, प्रो. चिंतामणि मालवीय, प्रदेश प्रवक्ता श्री नागरसिंह चौहान, सुश्री राजो मालवीय, श्री हिदायतुल्लाह शेख, श्री राहुल कोठारी, श्री उमेश शर्मा, श्री राजपाल सिंह सिसोदिया एवं श्री रजनीश अग्रवाल ने श्री कमलाकर डोनगावकर के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की है।