Head:- ड्राइविंग लाइसेंस और RTO रजिस्ट्रेशन फीस में बेतहाशा वृद्धि
---------

ड्राइविंग लाइसेंस और RTO रजिस्ट्रेशन फीस में बेतहाशा वृद्धि

NEW DELHI | ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना और वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराना अब महंगा हो गया है। परिवहन विभाग ने नए साल से ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सहित ड्राइविंग स्कूल खोलने की फीस में 6 गुना तक इजाफा कर दिया है।

अब तक जिस स्थाई डाइविंग लाइसेंस के लिए करीब 300 रुपए खर्चने पड़ते थे उसके लिए अब 700 रुपए तक खर्च करने होंगे। लाइसेंस रिन्युवल की फीस के लिए जहां 250 रुपए चुकाने पड़ते थे अब 400 रुपए तक लगेंगे। यही नहीं अगर आप ड्रायविंग लाइसेंस के लिए होने वाले टेस्‍ट में फेल हो गए हैं तो उसके लिए भी आपको अब 50 रुपए की बजाय 300 रुपए देना होंगे। फीस की नई दरें 31 दिसम्बर से लागू भी कर दी गई हैं।

लाइसेंस - पहले - अब
लर्निंग - 70 - 250
स्थाई - 250 - 700
अन्तरराष्ट्रीय - 500 -1000
कमर्शियल - 380 -500
रिन्युवल - 250 - 400
(इसमें स्मार्ट कार्ड के 200 रुपए शामिल हैं)

रजिस्ट्रेशन - पहले - अब
बाइक - 300 - 500
कार - 500 - 800

ड्राइविंग स्कूल खोलना भी कई गुना महंगा
ड्राइविंग स्कूल खोलने के लिए पहले जहां 1000 लगते थे, अब 10 हजार चुकाने होंगे। स्कूल का रजिस्ट्रेशन कराने 1500 की जगह अब 5000 रुपए खर्च करने होंगे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });