
बता दें कि संजय पाठक मूलत: कांग्रेसी नेता हैं। वो दलबदलकर भाजपा में आ गए थे। इसके कारण विजयराघवगढ़ सीट पर उपचुनाव भी हुआ। भाजपा के पुराने कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता इस बात से कतई सहमत नहीं थे कि हाल ही में दलबदलकर आए किसी कांग्रेसी को मंत्री बनाया जाए।
इस मामले में भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्रबुद्धे और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बीच बातचीत भी हुई थी। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान से भी चर्चा की थी। हाईकमान ने खासतौर पर पाठक एवं सूर्यप्रकाश मीना के नाम पर पूछताछ की थी।
इस दौरान जब मीडिया ने सवाल किए तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह ने जवाब दिया था कि हमने उन्हे वादा किया था, अब वादा तो निभाना ही था।