SBI ने ब्लॉक किया PAYTM, कहा सुरक्षा के लिए जरूरी था

NEW DELHI। देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने PAYTM समेत सभी मोबाइल वॉलेट पर पैसे लोड करने की सुविधा को बंद कर दिया है। बैंक के इस फैसले के बाद अब आप भारतीय स्टेट बैंक की नेटबैंकिंग का प्रयोग करके पेटीएम, मोबीक्विक, एयरटेल मनी और अन्य सभी वॉलेट पर पैसे लोड नहीं कर पाएंगे। SBI ने RBI को जवाब दिया कि ऐसा पेटीएम के संदर्भ में मिलीं फिशिंग की शिकायतों के चलते किया गया है। यह अस्थाई फैसला है। बता दें कि भारतीय बैंकिंग कारोबार में एसबीआई का शेयर 50 प्रतिशत से ज्यादा है। एसबीआई के इस कदम का सबसे बड़ा नुक्सान पेटीएम को ही होगा। 

भारतीय स्टेट बैंक ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि उसके अपने ई वॉलेट एसबीआई बडी (SBI Buddy) को लोग कम इस्तेमाल कर रहे थे और अब बैंक इसे प्रमोट करना चाहता है।आपको बता दें कि मोबाइल वॉलेट पर सिर्फ एसबीआई की नेटबैंकिंग के जरिए पैसे लोड नहीं किए जा सकेंगे। अगर आपके पास भारतीय स्टेट बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड है तो आप उसके जरिए किसी भी मोबाइल वॉलेट में पैसे लोड कर सकते हैं। बैंक ने इस फैसले के पीछे भारतीय रिजर्व बैंक को कारोबारी हित का हवाला दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने ई-वॉलेट्स को ब्लॉक करने पर बैंक से जवाब मांगा था। 

बैंक का यह भी कहना है कि यह सुरक्षा के मद्देनजर किया गया है। भारतीय स्टेट बैंक ने कहा कि कई ग्राहक फिशिंग का शिकार हुए हैं, जिसके चलते भारतीय स्टेट बैंक ने यह कदम उठाया है। बैंक ने कहा कि पेटीएम पर यह रोक अस्थाई है और सुरक्षा मानकों की अच्छे से जांच करने के बाद पेटीएम वॉलेट पर पैसे लोड करने की सुविधा को दोबारा शुरू किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार पेटीएम के प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा के उल्लंघन का भी मामला सामने आया था। हालांकि, अभी तक इस कदम पर पेटीएम या किसी अन्य मोबाइल वॉलेट की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!