
भारतीय स्टेट बैंक ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि उसके अपने ई वॉलेट एसबीआई बडी (SBI Buddy) को लोग कम इस्तेमाल कर रहे थे और अब बैंक इसे प्रमोट करना चाहता है।आपको बता दें कि मोबाइल वॉलेट पर सिर्फ एसबीआई की नेटबैंकिंग के जरिए पैसे लोड नहीं किए जा सकेंगे। अगर आपके पास भारतीय स्टेट बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड है तो आप उसके जरिए किसी भी मोबाइल वॉलेट में पैसे लोड कर सकते हैं। बैंक ने इस फैसले के पीछे भारतीय रिजर्व बैंक को कारोबारी हित का हवाला दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने ई-वॉलेट्स को ब्लॉक करने पर बैंक से जवाब मांगा था।
बैंक का यह भी कहना है कि यह सुरक्षा के मद्देनजर किया गया है। भारतीय स्टेट बैंक ने कहा कि कई ग्राहक फिशिंग का शिकार हुए हैं, जिसके चलते भारतीय स्टेट बैंक ने यह कदम उठाया है। बैंक ने कहा कि पेटीएम पर यह रोक अस्थाई है और सुरक्षा मानकों की अच्छे से जांच करने के बाद पेटीएम वॉलेट पर पैसे लोड करने की सुविधा को दोबारा शुरू किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार पेटीएम के प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा के उल्लंघन का भी मामला सामने आया था। हालांकि, अभी तक इस कदम पर पेटीएम या किसी अन्य मोबाइल वॉलेट की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।