नई दिल्ली। जहां एक ओर 1 फरवरी को पेश किए जाने वाले बजट को 5 राज्यों में आगामी चुनाव के मद्देनजर टाले जाने की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है, वहीं भारतीय स्टेट बैंक की रिपोर्ट आम आदमी के लिए राहत की सांस देने वाली साबित हो रही है। भारतीय स्टेट बैंक की शोध रिपोर्ट 'इकोरैप' के अनुसार आने वाले बजट में आयकर छूट की सीमा को बढ़ाया जा सकता है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में यह सीमा 2.5 लाख रुपए है और इसे बढ़ाकर 3 लाख रुपए किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
इसके अलावा, यह भी उम्मीद है कि आगामी बजट में 5 साल की सावधि जमा के बजाय 3 साल की सावधि जमा पर कर छूट दी जा सकती है। साथ ही, होम लोन के ब्याज पर मिलने वाली कर छूट की सीमा को भी बढ़ाया जा सकता है। मौजूदा समय में यह सीमा 2 लाख रुपए है, जिसे बढ़ाकर 3 लाख रुपए किया जा सकता है। इस रिपोर्ट को भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य सलाहकार और महाप्रबंधक सौम्या कांति घोष ने तैयार किया है।
रिपोर्ट के अनुसार इस तरह की छूट से सरकारी खजाने पर करीब 35,300 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। आपको बता दें कि मौजूदा समय में 2.5 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगता है, वहीं इससे अधिक की आय पर टैक्स लगता है।