कटनी कालाधन कांड: SP के ट्रांसफर के खिलाफ जनहित याचिका

JABALPUR | शिवराज सरकार के मंत्री संजय पाठक का नाम आने के बाद कटनी कालाधन कांड की जांच कर रहे एसपी गौरव तिवारी के ट्रांसफर पर स्टे के लिए मप्र हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में दावा किया गया है कि यह तबादला जांच को प्रभावित करने के लिए किया गया है अत: इस पर रोक लगाई जाए। मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए जाएं। माना जा रहा है कि इसी सप्ताह याचिका पर सुनवाई होगी। 

याचिका में कहा गया है कि एसपी गौरव तिवारी को कटनी में पदस्थ हुए 6 माह हुए थे। उनकी कार्यशैली से जनता और महिलाएं खुद को निरापद व सुरक्षित महसूस करने लगे थे। अचानक उनके तबादले से जनमानस में भारी आक्रोश है। इसका विरोध जनता सड़क पर उतरकर कर रही है। 

याचिका में मांग की गई है कि एसपी तिवारी के तबादला आदेश के कार्यपालन पर तब तक रोक लगाई जाए, जब तक हाईकोर्ट इजाजत न दे दे। इसके अलावा हवाला घोटाले की सीबीआई से जांच कराई जाए। घोटाले की जांच गौरव तिवारी के सुपुर्द होने से लेकर उनके तबादले तक के घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच कराई जाए। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता सौरभ शर्मा पैरवी कर रहे हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!