टीकमगढ़। गत रात्रि 10 बजे के करीब मोहनगढ बस स्टैण्ड पर अपाचे गाडी में सवार तीन दबंगो ने देशी तमंचा से फायरिंग कर दहशत फैलाई। जागरूक लोगों द्वारा इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घेराबंदी करके एक बदमाश को पकड लिया दो मौके का फायदा उठाकर बच निकले। पुलिस ने तीनो बदमाशो पर प्रकरण दर्ज कर पकडे गये बदमाश को जेल भेज दिया।
घटना के संबंध में मोहनगढ थाना प्रभारी एम आर बघेल ने जानकारी देते हुये बताया कि विक्रम सिंह बुन्देला, रबिन्द्र सिंह बुन्देला, देवीसिंह बुन्देला निवासी चन्देरी जिला अशोक नगर अपाचे गाडी से थाना जतारा के ताल लिधौरा में रिश्तेदारी में शरीक हुये थे और वापिस चन्देरी जा रहे थे।
मोहनगढ बस स्टैण्ड पर तीनो बदमाशो ने देशी तमंचा से हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई, जागरूक लोगो द्वारा इसकी सूचना दी गई। थाना पुलिस ने घेराबंदी करके विक्रम सिंह बुन्देला को पकड लिया। रबिन्द्रसिंह बुन्देला और देवीसिंह बुन्देला मौके का फायदा उठाकर बच निकले। विक्रम सिंह बुन्देला को हिरासत में लेकर तीनो आरोपियो पर धारा 25/ 27 आर्म्स एवं 307 का प्रकरण दर्ज कर विक्रमसिंह बुन्देला को जेल भेज दिया।