TWITTER वाली मेडम मेरा ट्रांसफर करा दे, मेडम ने सस्पेंड करा दिया

NATIONAL POLITICAL NEWS | विदेश मंत्री SUSHMA SWARAJ ट्वीटर पर काफी एक्टिव रहती हैं। लोग यहीं पर उनसे मदद मांगते हैं और वो खुले मन से लोगों की मदद भी करतीं हैं। ना केवल मदद करतीं हैं बल्कि मदद को पर्याप्त प्रचार प्रसार भी दिला देतीं हैं। इसी से प्रेरित होकर पत्नी के प्यार को तरस रहे एक व्यक्ति ने उन्हे TAG करते हुए HELP मांग ली। बस फिर क्या था। सुषमा जी का खुद पर कंट्रोल नहीं रहा। उन्होंने मदद मांगने वाले युवक की पत्नी को सस्पेंड करवा दिया। 

दरअसल पुणे के एक आईटी प्रोफेशनल ने ट्विटर पर सुषमा स्वराज को टैग करते हुए लिखा कि क्या आप भारत में हमारा वनवास खत्म करा सकती हैं? मेरी पत्नी झांसी में रेलवे कर्मचारी है और मैं पुणे में काम करता हूं। हम करीब एक साल से दूर रहे हैं। स्मित राज को पूरी उम्मीद थी कि उन्हें पूरी मदद मिलेगी लेकिन उन्हें सुषमा स्वराज का गुस्सा झेलने को मिला।

इस ट्वीट के जवाब में सुषमा स्वराज स्मित राज पर भड़क गई और लिखा कि अगर आपकी पत्नी मेरे मंत्रालय में होती और इस तरह से ट्रांसफर की रिक्वेस्ट आती तो मैं तुरंत उन्हें सस्पेंड कर देती। इतना ही नहीं सुषमा स्वराज ने रेल मंत्री सुरेष प्रभु को भी इसमें टैग कर दिया। जिसके जवाब में सुरेश प्रभु ने लिखा यह मामला मेरी जानकारी में लाने के लिए शुक्रिया सुषमा जी। ट्रांसफर का काम मैंने अपने मंत्रालय में रेलवे बोर्ड को दे रखा है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मैंने इस मामले पर नियम के मुताबिक ऐक्शन लेने को कहा है।

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि सुषमा स्वराज के पास इस तरह के ट्वीट आए हों। इससे पहले भी उनके पास खराब फ्रिज की शिकायत को लेकर किसी ने ट्वीट किया था जिसे उन्होंने हंसी में टाल दिया था लेकिन इस बार जाने क्या हुआ कि सुषमा को इतना गुस्सा आ गया। दो प्रेमियों को मिलाने के लिए उन्होंने एक महिला रेल कर्मचारी को सस्पेंड करवा दिया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });