कानपुर। टिकट बंटवारे पर बीजेपी में इस समय घमासान मचा हुआ है। करेला और नीम चढ़ा तो तब हो गया जब भाजपा ने अपनी ही पार्टी के कथित बागी कार्यकर्ताओं से निपटने के लिए बाउंसर्स को हायर करके तैनात कर दिया।
आज कानपुर में हुए भाजपा के कार्यक्रम में बागी कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने के लिए भाजपा ने कार्यक्रम स्थल के बाहर बाउंसर्स को तैनात किया। बैठक के दौरान टिकट बंटवारे से असंतुष्ट कार्यकर्ता हंगामा न कर दें, इससे निपटने के लिए पार्टी ने दर्जनों बाउंसर्स को बैठक स्थल के पास तैनात किया था।
कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने के लिए कानपुर पहुंचे एमपी के कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब हवा पक्ष में होती है तो तमाम दावेदार आ जाते हैं। जो रूठे हैं, उन्हें मना लिया जाएगा। मनाना हमें अच्छे से आता है। कानपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बंद कमरे में होने वाली बैठक में शिरकत करने प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मोर्या व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर को आना था, लेकिन अंतिम समय में इनका आना कैंसल हो गया।