नईदिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कल ही धर्म और जाति के नाम पर राजनीति को 'भ्रष्ट आचारण' बताया था और आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को यूपी असेंबली इलेक्शन के लिए सभी 403 विधानसभा सीटों पर बीएसपी कैंडिडेट्स के जातिगत आंकड़े अनाउंस कर दिए। इसमें 87 (21%) दलित, 97 (24%) मुस्लिम, 106 (26%) ओबीसी और 113 (28%) सवर्ण (ब्राह्मण 66, ठाकुर 36, बनिया-वैश्य-कायस्थ 11) कैंडिडेट्स शामिल हैं। बता दें, मायावती ने कहा है कि जिस दिन चुनाव की तारीखों की घोषणा हो जाएगी, उसके अगले दिन कैंडिडेट्स के नामों का एलान करेंगे।
2012 में मायावती ने किस जाति को कितने टिकट दिए
#दलित को 88
#मुस्लिम को 85
#ओबीसी को 113
#ठाकुर को 33
#ब्राह्मण को 74
#अन्य 10
2012 में बसपा को किस जाति ने कितना % दिया वोट...
2012 के विधानसभा चुनाव में बसपा को 80 सीटें मिली थीं। अगर कास्टवाइज वोटों की बात करें तो मायावती को 2012 के चुनाव में कुछ इस तरह वोट मिले थे-
#ब्राह्मण- 19%
#राजपूत- 14%
#वैश्य- 15%
#जाट- 16%
#यादव 11%
#कुर्मी/कोरी- 19%
#अदर ओबीसी- 19%
#जाटव- 62%
#मुस्लिम-20 %
#बाल्मीकि- 42%
#पासी- 57%
#अदर एससी- 45%
#अदर्स- 23%
बसपा का ऐसा रहा है गणित
बसपा का अब तक का गणित यही रहा है कि दलित और मुस्लिम एकजुट होकर अगर उसके पक्ष में वोट करते हैं तो दूसरे दलों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। प्रदेश में लगभग 19 फीसदी मुस्लिम और 22 फीसदी दलित हैं। वहीं, कुल 54 फीसदी पिछड़ी जाति का वोट बैंक है। 70 विधानसभा क्षेत्रों में मुस्लिमों की संख्या 20 फीसदी से ज्यादा है। पश्चिमी यूपी की 20, पूर्वी यूपी की 10, सेंट्रल यूपी की 5 और बुंदेलखंड की एक सीट पर मुस्लिम वोटर्स की संख्या 55 से 60 फीसदी है।
यूपी में क्या है जातिगत आंकड़ा?
#ब्राह्मण- 10%
#ठाकुर- 8%
#मुस्लिम- 19%
#दलित- 21%
#यादव- 8%
#कुर्मी- 10%
#जाटव- 11%
#ओबीसी- 41%
#एमबीसी- 19%