नईदिल्ली। भाजपा के जमीनी कार्यकर्ता अब मौका परस्त नेताओं के विरोध में खुलकर सामने आने लगे हैं। उत्तराखंड में एनडी तिवारी का स्वागत करने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को यूटर्न के लिए मजबूर करने के बाद अब यूपी में प्रदर्शन चल रहे हैं। यहां बड़े पैमाने पर दलबदलू नेताओं को टिकट दिए हैं। गुस्साए पुराने भाजपाई जगह-जगह प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का पुतला जला रहे हैं। शव यात्रा निकाल कर मुर्दाबाद के नारे लगाये जा रहे हैं। पोस्टर पर कालिख पोती जा रही है।
बता दें कि, यूपी में चुनाव सिर पर है और ऐसे में बीजेपी खुद अपने कार्यकर्ताओं से मुंह की खा रही है। कार्यकर्ताओं ने साफतौर पर पार्टी द्वारा घोषित की गई प्रत्याशियों की सूची को नामंजूर कर दिया है, विशेषकर दलबदलू नेताओं को टिकट दिये जाने पर आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। वहीं, हर विधानसभा में जो भी दावेदार थे उन्हे सीधे तौर पर नकार दिये जाने पर दावेदारों ने खुला विरोध शुरू कर दिया है।
बता दें कि इलाहाबाद की 8 विधानसभा सीट और प्रतापगढ़-कौशांबी की विधानसभा सीटों में दावेदारों के बागी सुर ने पार्टी हाईकमान की चिंता भी बढ़ा दी है। ऐसे में स्थिति और बिगड़ने के चलते पार्टी की आगामी दिनों में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आपात बैठक भी बुलाई जा सकती है। वहीं, पार्टी में एकरसता और कार्यकर्तोओं में शांति बनाए रखने को लेकर संगठन ने स्थानीय पदाधिकारियों को सामंजस्य बिठाने के लिए निर्देश दिया है।