उत्तर प्रदेश के भाग्य का फैसला होने वाला है। बिहार में दूध से जली भाजपा यूपी में फूँक फूँक कर क़दम रख रही है। अमित शाह, अखिलेश यादव, राहुल गाँधी और मायावती की किस्मत दाँव पर है आइये देखते है इन दिग्गजों की कुंडली क्या संकेत दें रही है।
अमित शाह
मेष राशि के अमित शाह को उत्तर प्रदेश विशेष रूप से फलित हुआ है। बिहार चुनाव के समय शनि के अडैया ने उन्हे अच्छे परिणाम नही दिये। उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम जब आयेंगे तब तक शनि भाग्य भाव से भ्रमण करेगा। अडैया की समाप्ति अच्छा फल दें सकती है। उनको चल रही गुरु की दशा अच्छे परिणाम दें सकती है वैसे भी गुरु उत्तर दिशा का स्वामी है। उत्तराखंड , उत्तरप्रदेश तथा पंजाब की दिशा भी उत्तर है इसलिये इन राज्यों से उन्हे अनुकूल परिणाम मिल सकते है।
अखिलेश यादव
जब तक चुनाव परिणाम आयेंगे तब तक उनकी कारक दशा बुध ख़त्म हो जायेगी। ग्रहण योग में कारक केतु की दशा शुरू हो जायगी जो बाजी पलट भी सकती है। कुंडली के अनुसार आगे दशा ठीक नही।
राहुल गाँधी
राहुल गाँधी इस समय मंगल की दशा में चल रहे है। शनि के धनु में जाते ही उन्हे साडेसाति ख़त्म हो जायेगी लेकिन उनकी कुंडली मॆ सूर्य और मंगल मिथुन राशि में बैठे है जो शनि महाराज के धनु में आते ही तकलीफ देह हो जायेंगे। आगे उनका समय ठीक नही।
मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती अपनी राज़योगकारी दशा भोग चुकी है। शनि के धनु में आते ही उन्हे साडेसाति प्रारम्भ हो जायेगी जो उन्हे संकटों में फँसा सकती है। इस समय उन्हे बुध की दशा चल रही है जो उन्हे बड़ी जाँच मॆ फँसा सकती है। कुल मिलाकर इनका समय ठीक नही है।
*पंडित चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु"*
9893280184,9803218948